एप्पल के आई फ़ोन की दुनिया में नए आयाम
सेन फ़्रांसिस्को, 05 (हि.स.)। एप्पल ‘आई फ़ोन’ की दुनिया में नए आयाम स्थापित किए गए हैं। एप्पल के सैन होजे स्थित एप्पल परिसर में वर्ल्ड वाइड डेवलपर सम्मेलन (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) में सोमवार को आई फ़ोन और आई वॉच कए अपडेट्स आइओएस-12 को लॉन्च किए गए। इससे अब आई फ़ोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस से चलने वाले आई फ़ोन और आई वॉच में बहुतेरे बदलाव देखे जा सकेंगे। अभी आईओएस के मौजूदा वर्जन पर 81 प्रतिशत डिवाइस चलती हैं, जबकि एंड्रॉयड पर मात्र छह प्रतिशत लेकिन अब एप्पल के आईओएस-12 लॉन्च होने पर आई फ़ोन पर यूज़र्स को बेहतर अनुभव होगा और प्रदर्शन भी उम्दा। आईओएस-12 के लॉन्च होने से 5एस और इसके ऊपर वाले सभी वर्जन वाले फ़ोन पर काम करेगा। इसके लिए आई फ़ोन उत्पाद को बेहतरीन बनाना है। फ़ेस टाइम की बात करें तो यह वीडियो ग्रुप कॉलिंग का काम करेगा। इससे एक यूज़र तीस अन्य यूज़र को ग्रुप कॉलिंग में जोड़ सकेगा। एप्पल के सीईओ टीम कुक ने इस अवसर पर कहा कि ऐप स्टोर ने यूज़र की ज़िंदगी बदल दी है। इसमें अब यूज़र स्क्रीन टाइम की शुरुआत से अपने समय का बेहतर ढंग से उपयोग कर सकेगा। उन्हें यह तय करने में देर नहीं लगेगी की वह ‘इंस्टाग्राम’ को कितना समय देना चाहेगा और फ़ेसबुक को कितना। इससे अभिभावक भी अपने बच्चों की आई फ़ोन पर लगी लत पर भी अंकुश लगा सकेंगे। कैमरा ऐप और की बोर्ड में स्पीड बढ़ाए जाने के साथ अब नए ऑपरेटिंग सिस्टम में 5एस 2013 के बाद के आई फ़ोन में स्पीड की शिकायत को दूर कर दिया गया है। सीरिज में नए फ़ीचर मौजूदा ऐप में सुधार किए गए हैं। इससे फ़ोटो ऐप, एप्पल न्यूज़ और मेसेज तथा फ़ेस टाइम में सुधार किए गए हैं।