एनटीपीसी बरौनी में मुख्य महाप्रबंधक ने फहराया सुरक्षा ध्वज, दिलाई शपथ

0

बेगूसराय, 04 मार्च (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बरौनी में शुक्रवार से 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा विभाग द्वारा सेफ्टी वॉकथॉन के साथ किया गया। जिसमें एनटीपीसी एवं सीआईएसएफ कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक के.एस. सुंदरम ने स्टेज-टू के सर्विस बिल्डिंग में सुरक्षा ध्वज फहराया।
इस अवसर मुख्य महाप्रबंधक के.एस. सुंदरम ने अंग्रेजी तथा प्रचालन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने हिन्दी में सुरक्षा शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने सतर्क और चौकस रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों को कार्यस्थल को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए विभिन्न वैकल्पिक तरीकों का पता लगाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए हर साल चार मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। जिसे भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था, इस वर्ष के अभियान का विषय ”युवा दिमागों का विकास सुरक्षा संस्कृति का पोषण” है। समारोह की बाद मुख्य महाप्रबंधक के.एस. सुंदरम ने एक वेर्टिगों स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया, यह संरचना ऊंचाई पर काम करने वाले श्रमिकों की जांच करने में सहायता करेगी।
कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक पुनीता तिर्की ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा विभाग द्वारा खतरों को पहचानने की गतिविधियां, जहां कर्मचारियों और श्रमिकों को साइट और भारी वाहनों की आवाजाही के क्षेत्र में संभावित खतरों और स्थितियों की पहचान करनी होगी, सामूहिक बैठक, जागरूकता कार्यक्रम और कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए सुरक्षा क्विज, गृहिणियों एवं बच्चों के लिए ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिताएं इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *