एनजीटी: आईपीएल मैचों में पानी की बर्बादी के खिलाफ दायर याचिका खारिज
नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आईपीएल मैचों में पानी की बर्बादी के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है। एनजीटी ने आईपीएल को पॉलिसी बताते हुए याचिका को खारिज कर दिया।
याचिका आम युवा जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष हैदर अली ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि आईपीएल मैचों में केवल लाभ कमाने के लिए हजारों लीटर पानी बर्बाद दिया जाता है। याचिका में कहा गया था कि देश में कई राज्य हैं, जो पानी के लिए डार्क जोन में हैं।
याचिका में कहा गया था कि आईपीएल के पहले 21 मैच जिन आठ स्थानों पर आयोजित किये जाने हैं, उनमें जयपुर, दिल्ली और हैदराबाद शामिल हैं। जयपुर दिल्ली और हैदराबाद में पानी की किल्लत आम बात है। क्रिकेट स्टेडियम की एक पिच बनाने में करीब एक लाख लीटर पानी की खपत होती है। स्टेडियम में खेल एक पिच पर होती है लेकिन दो से तीन पिचें तैयार की जाती हैं, जो पानी की बर्बादी है। याचिका में राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, पुणे और हैदराबाद में मैच नहीं कराने की मांग की गई थी।