उप्र: 15 करोड़ से अधिक मतदाता फिर से लायेंगे भाजपा सरकार : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 08 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक मतदाता 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार लायेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है, पूर्ण विश्वास है कि तीन सौ प्लस सीटें जीतकर एक बार फिर से प्रचंड बहुमत वाली सुशासन देने वाली भाजपा सरकार बनेगी।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के तिथियां घोषित करने का स्वागत करते हुए कहा कि मैं आयोग का उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों की घोषणा हुई है। प्रत्येक भारतीय को कई वर्षों से चुनावों के आयोजन के लिए चुनाव आयोग पर बहुत गर्व है।