उप्र: नोटों के बंडलों पर सोने वाले पीयूष जैन ने जमीन पर गुजारी रात, बदलता रहा करवटें
कानपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने रविवार की रात को इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था। अरबों की दौलत और रईशी की जिंदगी जीने वाले पीयूष जैन को काकादेव थाने के हवालात में सर्द रात में जमीन पर लेटकर करवटें बदलते देखा गया। उसे सोमवार को कड़ी सुरक्षा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (प्रथम) के समक्ष पेश कर रिमांड मांगी जाएगी।
जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर एवं कन्नौज आवास और ठिकानों में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में लगभग 284 करोड़ की नकदी, जेवरात आदि बरामद होने के बाद रविवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें काकादेव थाने के हवालात में रखा गया। मखमल के बिस्तर पर सोने वाला पीयूष जैन थाने में जमीन पर इतनी सर्द रातों में करवटें बदलता रहा। पीयूष के कन्नौज स्थित घर में अभी भी सर्च अभियान चल रहा है। सीबीआईसी के इतिहास में सबसे बड़ी बरामदगी होने के बाद पीयूष जैन राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है।
छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने पर आयकर विभाग भी अपनी जांच का दायरा बढ़ाएगा। सूत्रों की मानें तो इस जांच में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं। अभी और धनराशि मिलने की आशंका पर टीमें उनके कन्नौज स्थित आवास पर जांच कर रही हैं। देर रात पीयूष जैन के फॉर्म हाउस में भी पड़ताल की गई। सोमवार सुबह एसबीआई के अफसर भी यहां पहुंचे और उनके साथ नोट गिनने वाली मशीन भी थी। माना जा रहा है कि आज देर शाम तक जांच की कार्रवाई पूरी हो सकती है।