उप्र चुनाव : अयोध्या में सुबह 9 बजे तक करीब 10 प्रतिशत मतदान
अयोध्या, 27 फरवरी (हि. स.)। जिले की पांच सीटों पर रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक विधानसभा रुदौली में 8.75 प्रतिशत, विधानसभा गोसाईगंज में 10.02 प्रतिशत, विधानसभा मिल्कीपुर में 10 प्रतिशत, विधानसभा अयोध्या में 8.6 प्रतिशत और विधानसभा बीकापुर में 9.36 प्रतिशत वोट डाले गये।
जिले के सआदतगंज मतदान केंद्र पर ही भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि मॉडल बूथ जीजीआईसी मतदान केंद्र पर कमिश्नर नवदीप रिनवा ने परिवार समेत और मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने मतदान कर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाये। जिलाधिकारी नीतीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अयोध्या विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मनोहर लाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मिल्कीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक गोरखनाथ बाबा ने अमर शहीद इंटर कॉलेज सआदतगंज पूर्वी मतदान केंद्र में वोट डाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आदर्श इंटर कॉलेज में पूर्व राज्य मंत्री व अयोध्या विधानसभा से सपा प्रत्याशी पवन पांडे ने मतदान किया।