उप्र : कैबिनेट मंत्री से मांगी पांच करोड़ रुपये रंगदारी, चौथे दिन दर्ज कराई एफआईआर

0

प्रयागराज, 16 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से फोन पर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नंदी को पांच करोड़ रंगदारी नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है। कैबिनेट मंत्री से रंगदारी मांगने के मामले की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पिछले रविवार 12 मई को दोपहर 12:10 बजे मंत्री के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर मंत्री और उनके परिवार की हत्या कराने की धमकी दी। पहले तो उन्होंने उसे अनसुना कर दिया, लेकिन दो बार कॉल आने पर वह दहशहत में आ गए। फोन पर मंत्री नंदी को धमकी दिए जाने और उनसे रंगदारी मांगे जाने के संबंध में 15 मई को रात साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। जिसकी एफआईआर कॉपी मिलने के बाद गुरूवार को इस सम्बन्ध में मीडिया को जानकारी हुई।
प्राथमिकी में मंत्री की ओर से उनके कानूनी सलाहकार सुभाष वाजपेयी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को अपशब्द कहे और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न मिलने पर उसने मंत्री और उनके परिवार को जान से मरवाने की धमकी दी। नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। सर्विलांस टीम को लगाया गया है।
गौरतलाब है कि मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता पर वर्ष 2010 में जानलेवा हमला हो चुका है। जिसमें मंत्री की किसी तरह जान तो बच गई लेकिन पत्रकार विजय प्रताप सिंह एवं एक सिपाही की जान चली गई। जिसके बाद से मंत्री नन्द गोपाल का परिवार ऐसे मामले को लेकर तत्कल पुलिस को सूचना देता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *