उप्र : कई जिलों की बूथों पर गड़बड़ मिली ईवीएम

0

लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में सातवें एवं अंतिम चरण के नौ जिलों की 54 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हो गया है। मतदान को एक घंटे बीते है कि ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगी।
वाराणसी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 311 बूथ संख्या पर ईवीएम खराब है। जहां मंत्री रवीन्द्र जायसवाल अपने परिवार के साथ करीब 40 मिनट से लाइन में खड़े होकर अपने समय आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि ईवीएम खराब है तो उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी से बातचीत की।
इसके बाद एक टीम यहां पहुंची तो पता चला कि ईवीएम का मुख्य बटन ही बंद कर रखा है, जिस पर मंत्री ने अप्रशिक्षित पीठासीन अधिकारी को हटाने की मांग की है। वहीं, जनपद जौनपुर जिले की 369 मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित है।
मीरजापुर जिले के 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 419 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। इसी तरह आजमगढ़ जिले की 348 निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर,350 दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 44 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। जनपद भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा 393 के बूथ संख्या एक,भदोही विधानसभा 393 के बूथ संख्या 117,118,119 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।
जिले की 394 औराई विधानसभा के बूथ संख्या 252 पर ईवीएम खराब है। गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा 374 के बूथ संख्या 186 व जंगीपुर विधानसभा 376 के बूथ संख्या 170 पर ईवीएम खराब है। सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के बूथ संख्या 156 पर ईवीएम खराब। जौनपुर जिले की मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा 368 के बूथ संख्या 360 पर ईवीएम खराब।
समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर से ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की। कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना अहम योगदान दें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *