उप्र : एटीएस ने कोलकाता में हत्या कर पांच किलो सोना लूटकर फरार तीन हत्यारों को दबोचा

0

लखनऊ,01 मार्च (हि.स.)। यूपी एटीएस ने तीन हत्यारोपितों को आगरा बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को पांच किलो से अधिक का सोने का बिस्किट बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब कुल दो करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये है। गिरफ्तार तीनों हत्यारों को एटीएस ने कोलकाता पुलिस को सौंप दिया है।

यूपी एटीएस के अधिकारी ने मंगलवार को यह बताया कि उन्हें कोलकाता पुलिस से सूचना मिली थी कि शिवटोला स्ट्रीट में एक 61 वर्षीय व्यक्ति हत्या के बाद 5 किलो 100 ग्राम सोना लूटकर उत्तर प्रदेश की ओर गये हैं। इसके बाद एटीएस टीम सक्रिय हुई और जांच के दौरान पता चला कि तीन वांछित अभियुक्त जनपद आगरा के फतेहाबाद स्थित बस स्टैंड के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर एटीएस की टीम ने जाल बिछाया और तीनों को धर दबोचा।

अभियुक्तों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर निवासी करन वर्मा, मेरठ निवासी सुशील कुमार और अलीगढ़ निवासी रुपकिशोर के रुप में हुई है। इनके पास से एक-एक किलोग्राम के पांच गोल्ड बार और 100 ग्राम एक सोने का बिस्किट, दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। यूपी एटीएस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए तीनों हत्यारोपितों को कोलकाता पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *