उप्र: अमरोहा, संभल और बरेली में ईवीएम में मिली गड़बड़ी

0

-डेढ़ घंटे बाद बरेली में ठीक हुई ईवीएम
लखनऊ,14 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच अमरोहा के धनौरा और बरेली, संभल में ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है। बरेली में खराब ईवीएम को ठीक करने के दौरान डेढ़ घंटे मतदान प्रभावित रहा।
अमरोहा के जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जा रहे हैं। भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों की बारी-बारी से निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसी बीच जिले में धनौरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 369 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है। धनौरा के अटारी मरीदपुर में भी ईवीएम में प्रारम्भिक स्तर पर गड़बड़ी है। मतदान न कर पाने से मतदाताओं में भारी आक्रोश है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ईवीएम ठीक कराकर मतदान शुरु कराया जायेगा। इसी तरह बरेली जिले में कुंवर रणजीत इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने की बात सामने आयी है। यहां पर डेढ़ घंटे मतदान प्रभावित रहा। हालांकि ईवीएम ठीक होने के बाद दोबारा से मतदान शुरु कराया गया। वहीं संभल के गुन्नौर के गांव सिकरौरा खादर के बूथ संख्या 378 पर ईवीएम खराब मिली। मशीन खराब होने से मतदान में व्यवधान रहा। मतदाता काफी देर से वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारी ईवीएम मशीन दुरुस्त करने में जुटे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *