उदयपुर में 11 मार्च से जुटेंगे देश भर के चेस्ट फिजिशियन्स

0

उदयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के टी.बी. एवं चेस्ट विभाग के तत्वावधान में चेस्ट फिजिशियन्स की 3 दिवसीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस शुक्रवार से शुरू होगी। इस 21वीं राज्य स्तरीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ नई दिल्ली एम्स के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया करेंगे।
आयोजन अध्यक्ष डॉ. एसके लुहाड़िया ने बताया कि पहले दिन उदयपुर के बड़ी स्थित टी.बी. एवं चेस्ट हॉस्पिटल में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों से लगभग 100 डॉक्टर्स भाग लेंगे जो कि फेफड़ों के सम्बन्धित विभिन्न ऑपरेशन्स कर लाइव दिखाएंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को श्वसन विभाग की नवीनतम तकनीकों जैसे नेविगेशनल ब्रोंकोस्कोपी एंड रियल ई-बस, ट्रांसब्रोकियल क्रायो-नोडल बायोप्सी, ब्रोंकोस्कोपिक थर्मल वेपर एब्लेशन, थोरोकोस्कोपी का लाइव प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आयोजन सचिव डॉ. महेश माहीच ने बताया कि पहले दिन 11 मार्च को शाम 7 बजे से होटल जस्टा सज्जनगढ़ में यूनाइटेड एकेडमी ऑफ पल्मोनरी मेडिसन का कॉन्वोकेशन होगा जिसमें पल्मोनरी मेडिसिन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के चुनिन्दा श्वसन रोग विशेषज्ञों को फैलोशिप अवार्ड से नवाजा जाएगा। 12 व 13 मार्च को कॉन्फ्रेंस आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज प्रांगण में होगी। उद्घाटन 12 मार्च दोपहर 1 बजे होगा जिसमें एम्स दिल्ली के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थान यूनिवरसिटी ऑफ हैल्थ साइंस के वॉइस चांसलर डॉ. सुधीर भण्डारी अध्यक्षता करेंगे। उदयपुर जिला कलेक्टर तारा चन्द मीणा एवं आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में राजस्थान में भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 350 से ज्यादा चेस्ट फिजिशियन द्वारा फेफड़ों से सम्बन्धित एवं कोरोना महामारी से सम्बंधित की गई रिसर्च के 100 से अधिक पेपर्स एवं 90 से अधिक का व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। फेफड़ों से सम्बन्धित बीमारी के जांच व इलाज के काम में ली जा रही आधुनिकतम तकनीकों के बारे में बताया जायेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *