उदयपुर में शुरू हुई बूस्टर डोज
उदयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। बुजुर्गों और कोरोना वाॅरियर्स को बूस्टर डोज लगाने का आगाज उदयपुर में सोमवार सुबह जिला कलेक्टर ने किया। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सबसे पहले बूस्टर डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 40 हजार फ्रंट लाइन और हैल्थ केयर वर्कर्स हैं हैं तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 70 हजार बुजुर्ग ऐसे हैं जिन्हें विभिन्न कारणों से बूस्टर डोज लगाया जाना आवश्यक है। ऐसे में जिले में करीब एक लाख 10 हजार बूस्टर डोज लगाई जानी है जिसकी तैयारियां हो चुकी हैं।
उदयपुर के जिला परिषद सभागार में बूस्टर डोज अभियान का आगाज करते हुए जिला कलेक्टर ने नागरिकों से यह भी अपील की वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। विवाह समारोह भी करें लेकिन गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, क्योंकि जीवन पहले जरूरी है।
इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी ने भी नागरिकों से कोरोना की लहर को थामने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर अथवा सीधे सेशन साइट पर जा कर लगवाई जा सकती है। इसके लिए पूर्व में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सेकंड डोज का सर्टिफिकेट या पहचान पत्र की आवश्यकता होगी। सोमवार को न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1, न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2, सेटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी, जिला अस्पताल चांदपोल, यूपीएचसी फतेहपुरा, यूपीएचसी धानमंडी, यूपीएचसी जगदीश चैक, यूपीएचसी माछला मगरा, सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल, एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने, यूपीएचसी आयड़, यूपीएचसी प्रतापनगर, यूपीएचसी भूपालपुरा, यूपीएचसी पुलिस लाइन, यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, यूपीएचसी चित्रकूट नगर, यूसीएचसी भुवाणा, यूपीएचसी मादड़ी, अटल सभागार हिरण मगरी से. 4 में लगाई जा रही है।