उदयपुर में ठहाकों से गूंजेगी शनिवार की शाम

0

उदयपुर, 10 मार्च (हि. स.)। कोरोना के कष्टदायी काल के बाद जनजीवन धीरे-धीरे फ़ी से पटरी पर आ रहा है। हर मौसम में सतरंगी आयोजनों से लबरेज रहने वाले झीलों के शहर उदयपुर में भी फिर से आयोजनों की रंगत जमने लगी है। इसी क्रम में इस शनिवार 12 मार्च की शाम ठहाकों से सजने वाली है।
उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन व परमार्थ सेवा संस्थान के साझे में शनिवार को लोक कला मंडल में होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में कवि सम्पत सरल, अमन अक्षर सहित कई जाने माने हस्ताक्षर शहरवासियों को गुदगुदाएंगे।
एसोसिएशन के संरक्षक यशवन्त आंचलिया ने बताया कि कोरोनाकाल से आमजन को उबार कर हास्य की ओर ले जाने के लिये एसोसिएशन एवं परमार्थ सेवा संस्थान के साझे में 2 वर्ष बाद हास्य कवि सम्मेलन ”होली के रंग-कवियों संग” का आयोजन किया जा रहा है।
परमार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेन्द्र कोठारी ने बताया कि कवि सम्मेलन में जयपुर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय हास्य कवि सम्पत सरल, बनारस के हास्य कवि अनिल चौबे, जयपुर के ही वीर रस के कवि अशोक चारण, भगवान राम पर गीत लिख कर देश में चर्चित हो चुके इन्दौर के युवा कवि अमन अक्षर, नई दिल्ली की शृंगार रस की कवयित्री पद्मिनी शर्मा, उज्जैन के लाफ्टर हिमांशु बवंडर तथा उदयपुर के कवि एवं कवि सम्मेलन के सूत्रधार राव अजातशत्रु रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *