उत्तराखंड में कोरोना के 630 नए मामले, तीन की मौत
सक्रिय मरीज 1400 से ज्यादा, 128 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना 630 नए मामले मिले हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 14 सौ से ज्यादा पहुंच गई। आज तीन मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में दो लाख से अधिक किशोरों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए।
गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 16,214 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 12 जिलों में कुल 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे में 128 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, जबकि 1425 हजार सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
देहरादून में सबसे ज्यादा 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, पिथौरागढ़, टिहरी में चार-चार, अल्मोड़ा 18, चमोली में 05, बागेश्वर में 01, चंपावत में 08, उत्तरकाशी जिले में 11 संक्रमित मिले हैं। रुद्रप्रयाग में एक भी मामला नहीं आया।
अब तक प्रदेश में तीन लाख 47 हजार 98 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 लाख 31 हजार 756 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज राज्य में तीन की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से 7,423 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.74 फीसदी और रिकवरी दर 95.58 फीसदी है। राज्य में आज 2 लाख 26 हजार 318 किशारों को कोरोना के टीके लगाए गए।