उत्तराखंड : पार्सल छुड़ाने के नाम पर 19 लाख ठगने वाले गिरफ्तार
देहरादून, 03 मार्च (हि.स.)। फेसबुक दोस्त बनकर एयरपोर्ट से पार्सल छुड़ाने के नाम पर 19 लाख की ठगी करने वाले दो लोगों को एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के तार नाइजीरिया से जुडे़ हैं।
गुरुवार जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती कर उपहार और नकदी भेजने की बात कहकर एयरपोर्ट पर पार्सल में नकदी, स्वर्ण आभूषण होने की बात कहकर पार्सल छुड़ाने के नाम पर कस्टम शुल्क आदि के नाम पर लगभग 19 लाख की धनराशि की ठगी की घटना की। इस पर थाना मुखानी जनपद नैनीताल में मुकदमा दर्ज किया गया।
साइबर अपराधी द्वारा इस घटना को पेशेवर तरीके से करते हुए एक बड़ी धनराशि की ठगी की गयी थी। मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र के सुपुर्द कर टीम गठित की गयी। गठित साइबर पुलिस टीम द्वारा फेसबुक से सम्पर्क कर फर्जी फेसबुक आईडी के बारे में पत्राचार कर आईडी के डिटेल्स प्राप्त किये गये तो जानकारी हुई कि यह फेसबुक दिल्ली से संचालित की जा रही है।
घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, व्हाट्स एप नम्बर, जिससे पीड़ित को मैसेज और कॉल की जाती थी। जांच में फर्जी आईडी पर आवंटित होने पाये गये। पीड़ित से धोखाधड़ी में जो धनराशि जिन बैंक खातो में प्राप्त की गई जांच में उक्त खाते में अंकित पते दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, मुम्बई व पूर्वोत्तर राज्यों से सम्बन्धित पाये गये। घटना में प्रयुक्त बैंक खाते और मोबाइल नम्बरों के तकनीकी विश्लेषण के लिए टेलीकॉम कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से विश्लेषण करने के पश्चात पता तस्दीक कर पुलिस टीम को दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। इसमें पुलिस टीम को काफी अहम सुराग हाथ लगे।
इसके बाद घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपने नाम सूरज कुमार तमांग पुत्र चंद्रवीर तमांग निवासी पंचपाड़ा रोड पोस्ट ऑफिस बदरताला थाना मटिया पंश्चिम बंगाल, विक्रम लिम्बू पुत्र मोहन लिम्बू निवासी गुरुंग बस्ती नियर अरुण फोटो स्टूडियो जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल हाल निवासी हाल निवासी किरायेदार फ्लैट नम्बर 353 फर्स्ट फ्लोर सूर्या रेजिडेन्सी मुनिरिका विलेज, थाना किशनगढ़ जिला साउथ वेस्ट दिल्ली बताया।
पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक, चेकबुक बरामद हुई है। एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि दोनों के तार नाइजीरियन गिरोह से जुडे़ हैं जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।