इस बार क्रिकेट विश्व कप में होगी धनवर्षा, हारने वाली टीम भी होगी पुरस्कृत

0

दुबई, 17 मई (हि.स.)।इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू हो रहा विश्व कप कई मायनों में महत्वपूर्ण है। खासकर पुरस्कार राशि को लेकर। इस बार विश्व कप में प्रत्येक लीग मैच जीतने पर भी टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा विश्वकप की विजेता और उपविजेता टीम पर धनवर्षा होने जा रही है।
लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम और लीग चरण से आगे बढ़ने वाली सभी टीमों और सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी पुरस्कार मिलेगा। विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को 40 लाख डॉलर और उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर दिये जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल मैच हारने वाली दोनों टीमों को आठ-आठ लाख डॉलर पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे।
इसके अलावा हर लीग मैच जीतने वाली टीम को प्रोत्साहन के रूप में चालीस हजार डॉलर दिये जाएंगे,जबकि लीग दौर की विजेता टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे। कुल मिलाकर विश्व कप में कुल 1 करोड़ डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप बांटी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *