इस्लामिक स्टेट ने ली क्वेटा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी, हमलावर की तस्वीर जारी

0

नई दिल्ली/क्वेटा  (हि.स.)। इस्लामिक स्टेट ने पाकिस्तान के क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को हमलावर का नाम और फोटो जारी किया है। इसके साथ ही बताया कि यह विस्पोट शिया हजारा समुदाय को लक्ष्य मे रख कर किया गया था।
हालांकि इसके पहले भी शुक्रवार को तालिबान के एक गुट ने इस विस्पोट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उसने लस्कर-ए- झांगवी की मदद से विस्पोट को अंजाम दिया। लस्कर-ए-झांगवी पहले भी कई खूनी हमलों में शामिल रह चुका है।

सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे हजारा समुदाय के लोग
हमले के बाद से हजारा समुदाय के लोगों में भय का माहौल है। अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर बच्चों व महिलाओं समेत हजारा समुदाय के लोग लगातार दो दिन से क्वेटा के पश्चिमी बाईपास पर धरने पर बैठे हैं। इस वजह से क्वेटा बाईपास पर यातायात भी बाधित है। धरने में शामिल मुहम्मद ज़ुमा हजारा ने बताया कि वे अपने समुदाय की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। हालांकि बलोचिस्तान के गृहमंत्री मीर जिया उल्लाह लांगौ, स्वास्थ्य मंत्री नसीबुल्लाह मरी और हजारा डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल खालिक हजारा ने धरने में शामिल लोगों से मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *