इलाहाबाद अब हुआ प्रयागराज
लखनऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। इलाहाबाद नाम अब इतिहास बन जाएगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका नाम बदलकर प्रयागराज करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मंत्रिमंडल ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया है। इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय और रेलवे स्टेशन जैसी केन्द्रीय संस्थाओं के नाम प्रयागराज के नाम पर करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2019 के कुंभ के पहले इसका नाम बदलने का सैद्धांतिक निर्णय ले लिया था। इस बारे में सरकार ने राज्यपाल को चिट्ठी भी लिखी थी। कुंभ के मार्गदर्शक मंडल की बैठक में साधु-संतों ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने की मांग उठायी थी। स्थानीय लोग भी नाम बदलने के पक्ष में थे। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय किया।
एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि इस फैसले से भारतीय संस्कृति का अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने दावा किया कि पांच सौ साल पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज ही था। श्री सिंह ने कहा कि फैजाबाद का नाम अयोध्या या साकेत करने की मांग उठ रही है, लेकिन सरकार ने इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।