इटली ओपन के फाइनल में पहुंची कोंटा
रोम, 19 मई (हि.स.)। ग्रेट ब्रिटेन की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने इटली ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोंटा ने तीन सेट तक चले एक बेहद कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हॉलैंड की किकी बर्टेस को शिकस्त दी।
कोंटा ने बर्टेस को दो घंटे और 49 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7, 7-5, 6-2 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।जहां उनका सामना विश्व के सातवें नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा के खिलाफ होगा।
कोंटा 1971 के बाद से इटली ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली ग्रेट ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी हैं। 1971 में वर्जीनिया वेड ने इस प्रतियोतिगता के फाइनल में जगह बनाई थी। बर्टेस फिलहाल, डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चौथे पायदान पर काबिज है। कोंटा ने वर्ल्ड रैकिंग में शीर्ष-5 स्थान पर काबिज किसी खिलाड़ी को आखिरी बार 2017 में मात दी थी।