इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 31 जुलाई अंतिम तिथि

0

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) के जुलाई-2019 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई और अन्य सभी कार्यक्रमों के लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि है।

इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश शर्मा ने सोमवार को बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसमें मास्टर, स्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और जागरुकता कार्यक्रमों सहित 150 पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के लिए प्रॉस्पेक्टस इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में फीस के साथ जमा करना होता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *