इंडिया टैलेंट फाइट के सेमीफाइनल में पहुंचा सौरभ
बेगूसराय, 27 दिसंबर (हि.स.)। संगीत के क्षेत्र में प्रतिभा का परचम लहराते हुए बेगूसराय का कलाकार सौरभ राज अंशु इंडिया टैलेंट फाइट-दो के सेमीफाइनल में चुन लिया गया है। रुड़की (देहरादून) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में देश के एक सौ प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें सौरभ ने संगीत स्वर के प्रतिभा से लोहा मनवाते हुए उपस्थित विभिन्न प्रदेश के प्रतिभागी को पछाड़कर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान बना लिया है।
बेगूसराय जिला मुख्यालय के बाघी मुहल्ला निवासी अमर कुमार वर्मा उर्फ पिंकी के छोटे पुत्र सौरभ ने केंद्रीय विद्यालय टाउनशिप से मैट्रिक तथा ज्ञान भारती से इंटर करने के बाद दिल्ली में पढ़ाई किया और संगीत को अपना क्षेत्र चुना। पहली बार आठ नवंबर 2020 को ऑनलाइन ऑडिशन में इसका चयन हुआ था। इसके बाद दस अप्रैल 2021 को मेगा ऑडिशन के लिए उत्तराखंड में चयन हुआ। जहां लाखो प्रतिभागी को प्रचार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सौरभ ने अपने अब तक की सफलता का श्रेय प्रथम गुरु दादा कृष्ण चंद्र वर्मा, मां जूली वर्मा भाई हिमांशु एवं पिता अमर कुमार वर्मा को दिया है। राष्ट्रीय स्तर के सेमी फाइनल में चुने जाने पर नगर निगम के पूर्व उप महापौर अर्चना देवी, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, पंकज सिंह, रोशन कुमार एवं रंजीत कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल में चुने जाने के लिए शुभकामना दिया है।