इंडियन ऑयल एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल और ग्रीन कॉम्बो लुब्रिकेंट के पहले ट्रायल का शुभारंभ

0

ग्रीन कॉम्बो लुब्रिकेंट से प्रदूषण में कमी आएगी : मूलचंद शर्मा
फरीदाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को इंडियन ऑयल एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल और ग्रीन कॉम्बो लुब्रिकेंट के पहले ट्रायल का हरियाणा के बल्लभगढ़ बस अड्डा से शुभारंभ किया। इस ग्रीन डीजल से वाहनों से होने वाले प्रदूषण से राहत मिलेगी। साथ ही माइलेज भी 5 प्रतिशत बढ़ जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यातिथि मूलचन्द शर्मा के साथ इंडियन ऑयल के आर एंड डी सेंटर के निदेशक डॉ एस.एस.वी रामकुमार विशेष रूप से मौजूद थे।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इंडिया ऑयल, हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल ओर ग्रीन कॉम्बो लुब्रिकेंट से प्रदूषण में कमी आएगी। माइलेज भी बढ़ेगा। खास बात यह कि इस ऑयल की खोज भी फरीदाबाद में इंडियन ऑयल सेंटर ने की है।
उन्होंने कहा कि आज ये ट्रायल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सपने को पूरा करेगा। उन्होंने एक्स्ट्रा ग्रीन ऑयल से चलाए जानी वाली बसों को झंडी दिखाने के बाद कहा कि आज इंडियन ऑयल का दूरगामी विजन, लगन और मेहनत रंग ला रही है। यहां के वैज्ञानिकों द्वारा लगातार देश हित में कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने 2070 तक नेट जीरो कार्बन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है।
निदेशक रामकुमार ने कहा कि इस 40 हजार किलोमीटर के ट्रायल के बाद इसे पूरे हरियाणा रोडवेज में लागू करेंगे। इससे हरियाणा रोडवेज को सालाना लगभग 40 करोड़ रुपये का फायदा होगा। इससे लगभग 1000 टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में लाभ मिलेगा। इस मौके पर इंडियन ऑयल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *