इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर हुईं हरमनप्रीत कौर

0

नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। न्यूजीलैंड दौरे से वापस आने के बाद प्रशिक्षण सत्र के दौरान हरमनप्रीत के टखने में चोट लग गई थी। हरमनप्रीत की जगह अब हरफनमौला खिलाड़ी हरलीन देओल को टीम में शामिल किया गया है।

हरमनप्रीत दर्द के कारण टीम प्रशिक्षण सत्र में पूरी तरह से भाग नहीं ले पाई और अब उन्हें चिकित्सा के लिए बेंगलुरु के रिहैब सेंटर में भेजा गया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की कमान मिताली राज को सौंपी गई है। श्रृंखला के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये एकदिनी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं। मैच 22, 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जोमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), आर.कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, हरलीन देओल, शिखा पांडेय, मान्सी जोशी और पूनम राउत।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *