आरा में उद्योग प्रदर्शनी की तैयारियां तेज
आरा,12 फरवरी(हि. स)।भोजपुर जिले के जिला मुख्यालय आरा के वीर कुंवर सिंह मैदान में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने की दिशा में एक विशाल उद्योग प्रदर्शनी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। भोजपुर जिले के युवाओं को सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की तरफ आकर्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगामी 4 से 7 मार्च तक चार दिवसीय उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं डीआरडीए के सौजन्य से किया जा रहा है।भोजपुर जिले के युवक युवतियों को लघु उद्योगों से जोड़कर जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं डीआरडीए ने अनोखी पहल की शुरुआत की है।
भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं डीआरडीए जिले के युवक और युवतियों को लघु उद्योग की स्थापना करने के लिए प्रेरित करने और उन्हें उद्योग के क्षेत्र में आगे लाने और प्रोत्साहित करने के लिए आगामी 4 से 7 मार्च तक लघु उद्योग की राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन करने की तैयारी में युध्दस्तर पर जुट गया है।राष्ट्रीय स्तर पर लघु उद्योग की प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर अब युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है।इस प्रदर्शनी में भारत सरकार की एमएसएमई संस्था भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और एमएसएमई द्वारा छोटे और मध्यम उद्योगों के विस्तार और प्रसार को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से युवक युवतियों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी से एमएसएमई संस्था उन्हें अवगत कराएगा।
इस प्रदर्शनी में जिले में उत्पादित होने वाले लघु उद्योगों से भी युवक और युवतियों को अवगत कराया जाएगा और भोजपुर में उत्पादित होने वाले उद्योगों को लगाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी।आजादी के अमृत महोत्सव पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं डीआरडीए द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस लघु उद्योग प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक मशीनों के निर्माता भी शामिल होंगे और जिले के युवकों को अपनी कम्पनी द्वारा निर्मित औद्योगिक मशीनों की स्थापना कर लघु उद्योग शुरू करने और अपनी और अपने जिले को आर्थिक रूप से समृद्ध करने से जुड़ी कई अहम जानकारी देंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक मशीनों का निर्माण करनेवाली कंपनियों के निर्माता भोजपुर जिले के नए उद्यमियो को कई तरह के अलग अलग उत्पादों के संबंध में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने से लेकर आधुनिक उत्पादन विधि की जानकारी से भी उन्हें अवगत कराएंगे।औद्योगिक मशीनों के निर्माता सरकार के विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों की सहभागिता होने से लघु उद्योग स्थापित करने के लिए आगे आने वाले नए उद्यमियों को वित्तीय सहायता पर परामर्श देंगे साथ ही वित्तीय सहायता प्राप्त करने की जानकारी भी देंगे।
बिहार सरकार के उद्योग विभाग के द्वारा राज्य एवं जिले के उद्यमों के विकसित करने की संभावनाओं की भी जानकारी देंगे।राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की विस्तृत जानकारी भी जिले के युवक और युवतियों को औद्योगिक मशीनों के निर्माता उपलब्ध कराएंगे।
भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं डीआरडीए ने जिले के आरा में आयोजित होने वाली लघु उद्योग की राष्ट्रीय प्रदर्शनी के सह प्रायोजक के लिए ऊर्जा मंत्रालय का सहयोग मांगा है।इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए सह प्रायोजक के तौर पर ऊर्जा मंत्रालय की सहभागिता स्वीकार करने की स्वीकृति मांगी है।आरके सिंह आरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सांसद भी हैं।भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए के पदाधिकारियो ने शनिवार को बताया कि भोजपुर कृषि प्रधान जिला है और यहां कृषि आधारित उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं।
भोजपुर के उपविकास आयुक्त हरिनारायण पासवान और भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आदित्य विजय जैन ने शनिवार को आरा में आयोजित चार दिवसीय लघु उद्योग की राष्ट्रीय प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर संयुक्त रूप से शनिवार को कई जानकारियां दी है।दोनों आयोजको ने बताया कि लघु उद्योग की राष्ट्रीय प्रदर्शनी में जिले के युवक युवतियों को उद्योगों की स्थापना कर आर्थिक रूप से समृद्ध होने के लिए जागरूक करने के साथ साथ सरकार की तरफ से प्रोत्साहित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे जिले के युवक और युवतियों में स्वरोजगार और लघु उद्योगों की तरफ रुझान बढ़े।
जिले के युवक युवतियों को गाय के गोबर से कंडी बनाने,पत्ते की थाली बनाने,हवाई चप्पल बनाने,खाद्य उत्पाद एवं उसके प्रसंस्करण,बाइंडिंग वायर,पल्स पॉलिशिंग,अगरबती निर्माण,फ्लाई ऐश ईंट निर्माण उद्योग और हस्तशिल्प आदि से जुड़े कई लघु उद्योगो को शुरू करने,बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त करने,मार्केटिंग की नई संभावनाएं तलाश करने आदि से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदर्शनी में दी जाएगी।जिले के युवकों और युवतियों को कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना को लेकर आगे आने और उद्योगों की स्थापना के लिए कृषि कार्य मे प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों एवं यांत्रिक संसाधनों पर राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले प्रोत्साहनों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लघु उद्योग की राष्ट्रीय प्रदर्शनी में जिले के युवकों और युवतियों को दी जाएगी।भोजपुर जिला अपने आरंभिक काल से ही कृषि प्रधान जिला होने के साथ साथ शिक्षा एवं उद्योग के क्षेत्र में आगे रहा है।इस इलाके में टेक्सटाइल्स मिल,लालटेन उद्योग,हस्तकरघा उद्योग,राइस मिल उद्योग,कोल्ड स्टोरेज जैसे कई उद्योग स्थापित थे।समय के साथ साथ सरकारी स्तर पर यहां के उद्यमियों को प्रोत्साहित नही किये जाने के कारण उद्यमी धीरे धीरे जिले से उद्योग बंद करके पलायन करते गए।
अब राज्य और केंद्र सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को लेकर युवाओ के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करने और आत्मनिर्भर बिहार और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए एमएसएमई जैसी संस्थाओं को सक्रिय करने के बाद जिले में लघु उद्योग की संभावनाएं बढ़ी है।भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जिला मुख्यालय आरा के वीर कुंवर सिंह मैदान में युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ आयोजित किये जाने वाले लघु उद्योग की राष्ट्रीय प्रदर्शनी जिले के आर्थिक विकास और युवाओ के सशक्तिकरण में मिल का पत्थर साबित होगा।इस लघु उद्योग की राष्ट्रीय प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर शनिवार से तैयारियां तेज हो गई हैं।