आरएसजीएल का एक और सीएनजी स्टेशन स्थापित
जयपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। आरएसजीएल ने प्रदेश के कोटा में एक और सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के साथ कोटा के कुन्हाडी इलाके में घरों में पीएनजी कनेक्शन देने की शुरुआत कर दी है।
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आरएसजीएल की वार्षिक साधारण सभा के दौरान चेयरमैन आरएसजीएल व एसीएस माइंस व पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने आरएसजीएल की गतिविधियों में तेजी लाने पर जोर दिया था। उन्होंने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस ने नए स्टेशनों की स्थापना और सीएनजी व पीएनजी की उपलब्धता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है।
एमडी मोहन सिंह ने बताया कि कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में पाइप लाइन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुन्हाडी के लैण्डमार्क पैराडाइज के कृष्णा विहार में 48 पीएनजी से घरेलू गैस कनेक्शन जारी कर दिए गये हैं। उन्होने बताया कि क्षेत्र में करीब 400 से 500 पीएनजी घरेलू गैस कनेक्शन इस माह के अंत या मार्च तक दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी तीन चार माह में क्षेत्र में लगभग सभी आवेदकों को पाइप लाइन से गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
एमडी आरएसजीएल मोहन सिंह ने बताया कि कोटा में औद्योगिक और वाहनों के लिए गैस उपलब्ध कराने में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है और करीब 30 हजार किलोग्राम गैस प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले 20 से 22 हजार किलोग्राम सीएनजी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही थी। उन्होंने बताया कि सीएनजी और पीएनजी से उपलब्ध कराई जाने वाली गैस अपेक्षाकृत काफी सस्ती होती है।
आरएसजीएल के डीजीएम मार्केटिंग शैलेष सुनागर और कोटा प्रभारी डीजीएम प्रोजेक्ट एसडी बर्मा ने बताया कि कोटा में पाइप लाइन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने के लिए संरचनात्मक ढांचा विकसित करने और सीएनजी सुविधा के विस्तार में तेजी लाई जा रही है।
गौरतलब है कि राजस्थान स्टेट गैस लि. राज्य सरकार और गेल गैस इंडिया का संयुक्त उपक्रम है।