आरआईएल रेवेन्‍यू के मामले में बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, इंडियन ऑयल को पछाड़ा

0

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के स्‍वामित्‍व वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में इंडियन ऑयल को पीछे छोड़कर आरआईएल(आरआईएल) रेवेन्यू के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
आईओसी की 11 साल की बादशाहत खत्‍म
आरआईएल ने 5.67 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित करके सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी) की 11 साल की बादशाहत खत्म कर दी है। दरअसल इन दोनों कंपनियों द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का पिछले फाइनेंशियल ईयर में टर्नओवर करीब 6.23 लाख करोड़ रुपये था।
आईओसी का प्रॉफिट भी आधा रहा
आईओसी का टर्नओवर 6.17 लाख करोड़ रुपये था। इसके अलावा पिछले फाइनेंशियल ईयर में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल कंपनी बनी रही, जबकि आईओसी का प्रॉफिट भी रिलायंस के मुनाफे से करीब आधे से कम रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *