आय से अधिक संपत्ति मामले में शंभूनाथ सिंह के ठिकानों पर छापेमारी

0

पटना, 05 मार्च (हि.स.)।बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो की मुहिम जारी है। छपरा में आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला परिषद के इंजीनियर शंभुनाथ सिंह के ठिकानों पर शनिवार सुबह से छापेमारी की जा रही है। जूनियर इंजीनियर पर आय से दो करोड़ अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है।
निगरानी ब्यूरो की टीम सुबह से ही छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के तीन ठिकानों, जिसमें पटना स्थित पाटलिपुत्रा क्षेत्र में उनके अशियाना भी है पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। बताया जाता है कि इस भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर ने अकूत संपत्ति बनाई है। इंजीनियर पर यह भी आरोप है कि इस बार पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया। बेटे को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर बहाली कराया है। इस केस में बेटा भी अभियुक्त बना है।
निगरानी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद से हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग की 14 सदस्यीय टीम ने आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर कार्रवाई की है। शनिवार सुबह 10.30 बजे बिजलेंस की टीम ने एक्शन लेते हुए छापेमारी की। टीम में करीब चार डीएसपी स्तर के अधिकारी, दो इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर समेत कुल 14 कर्मचारी हैं।
विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग दो करोड़ से ऊपर की अवैध संपत्ति के बारे में पता चला है। इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। अभी तक निगरानी ब्यूरो की रेड में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं। पटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है। कई बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं। अभी उनके पासबुक और ठिकानों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी यह छापेमारी देर तक चलेगी। फिलहाल, लगभग तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (डीएएसओ) नवीन कुमार के यहां छापेमारी की थी।
जारी..


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *