आयकर विभाग की हिरासत में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन

0

– कन्नौज से कानपुर लाने की बात आ रही सामने

कानपुर/कन्नौज, 03 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी इत्र बनाने वाले एमएलसी पुष्पराज जैन को आखिरकार आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि कन्नौज से कानपुर ले जाने को कहकर टीम कन्नौज से निकली है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को अब तक पुष्पराज जैन के प्रतिष्ठानों से करोड़ों रुपये टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं।

सपा से विधान परिषद सदस्य व समाजवादी इत्र बनाने वाले इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर से लेकर देश भर में फैले उनके प्रतिष्ठानों पर बीते चार दिनों से आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। रविवार को आयकर की टीम ने पूछताछ के लिए पम्पी जैन को उनके कारखाने लेकर पहुंची थी। तभी से कयास लगाया जा रहा था कि कभी भी आयकर की टीम पम्पी को हिरासत में ले सकती है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को एक बार फिर आयकर की टीम उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची और एक घंटे की पूछताछ के बाद बयानों में हो रहे बदलाव को देखते हुए टीम ने पम्पी को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि कानपुर में उनके प्रतिष्ठानों में जांच करनी है इसीलिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी वह कानपुर में किस जगह पर हैं किसी को नहीं मालूम। आयकर की टीम मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाये हुए है। इत्र नगरी कन्नौज में फिलहाल उनके आवास और कारखाना पर पुलिस कर्मी तैनात हैं।

आयकर चोरी के मिले दस्तावेज
सूत्रों के अनुसार इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के देश में कई प्रतिष्ठान तथा आवास पर पड़ताल में आयकर विभाग को करोड़ों की धनराशि के साथ आयकर देने के मामलों में कमी के कई कागजात मिले हैं। आयकर विभाग को दस करोड़ रुपये की फर्जी खरीद और दस करोड़ की बोगस इंट्री के दस्तावेज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। इससे पहले मिडिल ईस्ट से करीब 40 करोड़ रुपये के निवेश के कागजात पाए गए थे। बड़ी संख्या में सीज कागजातों की जांच की जा रही है।
बोगस कंपनियों से पैसा लगाने के सबूत
कई ऐसे प्रमाण मिले हैं, इसमें यह साबित होता है, कि सपा एमएलसी ने पैसा बनाने के लिए मुखौटा कंपनियों के जरिए कारोबार को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इतना ही नहीं कई बोगस खरीद के भी पुख्ता सबूत अफसरों को मिले हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *