आम आदमी पार्टी नहीं, यह दाम आदमी पार्टी है: संजय पोखरियाल
पार्टी की टोपी पर थूकने के बाद पैरों तले कुचल कर दिया पार्टी से इस्तीफा
ऋषिकेश, 30 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पोखरियाल ने आम आदमी पार्टी को आम आदमी की पार्टी नहीं दाम आदमी पार्टी बताते हुए प्रदेश के प्रभारी दिनेश मोहनिया पर जोरदार हमला बोला है।
संजय ने कहा कि जिस पार्टी में टिकटों के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली की गई है। यह आरोप संजय पोखरियाल ने देहरादून मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाते हुए कहा कि प्रदेश के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बिना किसी आधार पर सर्वे करवाकर धनबल के माध्यम से टिकटों का बंटवारा किया है। उन्होंने निष्ठावान और संघर्षशील कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर पूरे गढ़वाल में टिकटों का बंटवारा धन बल के आधार पर किया है। वह भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में उत्तराखंड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईमानदार व्यक्ति नहीं वह बहुत बड़े बेईमान हैं जो पूरे देश के लोगों को मुफ्त में बिजली दिए जाने के साथ महिलाओं को ₹1000 दिए जाने का जो दावा कर रहे हैं, वह कोरा आश्वासन मात्र है।
उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उत्तराखंड में अराजकता का माहौल पैदा करने के लिए सहारनपुर देवबंद और बिजनौर को मिलवाए जाने का भी षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी को तिलांजलि देते हुए उनसे किनारा कर रहे हैं, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की टोपी पर थूकने के साथ जूतों के नीचे भी कुचल कर अपना रोष व्यक्त किया है।
इस दौरान पार्टी के शिवम ,राजेंद्र ,मनीष ,मनोज आदि भी उपस्थित थे ।