आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 350 का आंकड़ा पार करेगी- मंत्री महेन्द्र सिंह
जिन्ना व पाकिस्तान का गुणगान गाने वाले को विधानसभा चुनाव में जनता सिखाएगी सबक
– पूर्व सरकारों में अपराधियों का बोलबाला था अब उत्तर प्रदेश में चलता है कानून का राज
बलरामपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करके यह सिद्ध कर दिया कि देश की बागडोर एक मजबूत हाथों में है। पूरी दुनिया में अमेरिका, इजरायल के बाद अब भारत देश है, जो दुश्मनों को उनके घर में घुस के मारते हैं। पूरे दुनिया में भारत माता की जय, वंदे मातरम की जय घोष हो रही है।
देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के 75वें वर्ष बीत गये, लेकिन एक राजनितिक दल जिन्ना का गुणगान कर रहा है। पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है। यह बातें जन विश्वास यात्रा को लेकर जनपद के तुलसीपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बलरामपुर चौराहे पर एक हाल में गैसड़ी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में कहीं।
उन्होंने कहा कि सभी कहते थे कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए कब हटाया गया कोई समाप्त नहीं कर सकता। लेकिन एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हुआ। कोरोना काल में अमेरिका जैसे देश परेशान हो गए थे। लेकिन नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में कोविड के वैक्सीन का निर्माण हुआ। सभी को नि:शुल्क टीका, जांच व दवाइयों का वितरण किया गया। कोविड काल में सभी के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई। प्रदेश सरकार द्वारा दाल, तेल, नमक अंतोदय कार्ड धारकों के लिए चीनी भी दी जा रही है।
मंत्री ने कहा कि जो कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे उनको भी पता चल गया कि भूमि पूजन भी हो गया है और मंदिर बनना भी शुरू हो गया है, जिसका इंतजार साढ़े पांच सौ वर्षों से हो रहा था। पूर्व की सरकारों में बेटियां सड़क पर नहीं निकल सकती थी। अपराध का बोलबाला था जमीनों को कब्जा किया जा रहा था। लेकिन जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली तो 1537 करोड़ों की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
माफिया अपराधी या तो चले गए हैं या पलायन कर गए हैं। अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज चलता है। 70 वर्षों में 12 मेडिकल कॉलेज बनवाए गए, लेकिन योगी सरकार ने इन्हीं पांच वर्षों में तीस मेडिकल कॉलेज दो एम्स का निर्माण कराया। पूर्व की सरकारों ने एक हाईवे बनवाया तो योगी सरकार ने पांच हाईवे बनवाये। बीते 70 वर्षों में दो एयरपोर्ट बनाया गया था। योगी सरकार के कार्यकाल में नौ एयरपोर्ट चल रहा है, जबकि 13 एयरपोर्ट निर्माणाधीन है। पूरी दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। भारत माता को डायन कहने वाले, पाकिस्तान व जिन्ना का गुणगान करने वाले आपके और सब के बीच में वोट मांगने आ रहे हैं । उनको जनता सबक सिखाएगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 350 का आंकड़ा पार करेगी।
कार्यक्रम को मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि, प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए भाजपा सरकार बनाने की अपील की। जन विश्वास यात्रा का बलरामपुर में वीर विनय चौराहा, तुलसीपुर मे रमईडीह चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक शैलेश सिंह शैलू ,विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। जन विश्वास यात्रा बलरामपुर चौराहे से तुलसीपुर नगर भ्रमण करते हुए शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचा। शक्तिपीठ पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों के साथ मां पाटेश्वरी जी का दर्शन पूजन कर पीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी से मुलाकात की। इसके उपरांत विश्वास यात्रा जनपद के तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़सहिया के लिए प्रस्थान हुई।