आतंकी संगठन की वीडियो की जांच करेगी एनआईए
नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले को लेकर आज एनआईए की 12 सदस्यीय टीम कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया है कि जांच में एनआईए के अलावा एनएसजी के अधिकारी भी शामिल होंगे। यह जानकारी एनआईए के प्रवक्ता आलोक मित्तल ने दी है।
अभी एनआईए इस मामले में दो बिंदुओं पर काम कर रही है। कल पुलवामा में हमले के बाद आतंकी संगठन की ओर से एक कथित वीडियो जारी किया गया था। एनआईए इस वीडियो की जांच कर रही है कि कहीं यह फर्जी तो नहीं है। इसके साथ ही एनआईए को यह भी जांच करना है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक को कैसे लाया गया जबकि आतंकी गतिविधियों को सुरक्षा बलों के सहयोग से लगभग विराम लगाया जा चुका है। कुछ ही दिनों पूर्व कश्मीर के बारामूला को आतंकी मुक्त जिला घोषित किया गया है।
हालांकि कल से ही इस इलाके की घेराबंदी भी की गई है। जब एनआईए की टीम वहां पहुंचकर जांच शुरू करेगी तब आतंकी गतिविधियों से जुड़े स्लीपर सेल को हिरासत में भी लिया जा सकता है। इस बीच खुफिया सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि आईबी प्रमुख राजीव जैन ने पुलवामा के हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।