आज दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद
भुवनेश्वर, 17 मार्च (हि.स.)। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय इस दौरे में राष्ट्रपति भुवनेश्वर, कटक व पुरी में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के दौरे के ध्यान में रखकर इन तीनों शहरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भुवनेश्वर में राष्ट्रपति के रहने के समय उनकी सुरक्षा के लिए 80 प्लाटुन फोर्स, 250 अधिकारियों को नियोजित किया जाएगा। शुक्रवार को उनके दौरे को ध्यान में रखकर कार्केड रिहर्सल किया गया। भुवनेश्वर हवाई अड्डे से राजभवन व जटणी के अरुगुल तक मार्ग में पूर्व अभ्यास किया गया। विशेष विमान से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनका स्वागत करेंगे। इसके लिए ब्लू बूक के अनुसार सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति कटक जाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्थली जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद बीजू पटनायक के जन्म स्थान आनंद भवन में उनकी याद में एक संग्रहालय को लोकार्पित करेंगे। राष्ट्रपति कटक में ही राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनके पुरी जाकर रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है।