आगरा में पीएम की रैली नौ को, दो लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

0

आगरा, 06 जनवरी (हि.स)। आगरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली नौ जनवरी को होगी और इस दौरे में प्रधानमंत्री पांच हजार करोड की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ भगवा खेमा भी तैयारियों में जुट गया है। प्रशासन कार्यक्रम स्थल व सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा है। वहीं भाजपा के कार्यकताओं के सामने दो लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। इसके लिए भाजपा के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भीड जुटाने में लग गये हैं ।
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ, हाथरस, कासगंज जिले के विधायक सांसदों को भी रैली में तैयारियां की जिम्मेदारी संगठन की ओर से दी गयी है। बूथ स्तर से कार्यकता रैली में पहुंचे और इसके लिए स्थानीय कार्यकताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। छोटे से लेकर बड़ा नेता रैली की तैयारियों में लगा है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये दावेदारों के सामने भी भीड जुटाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसकी जितनी भीड होगी, उसका उतना ही मजबूत दाव होगा। ऐसे में दावेदार भी जमकर मेहनत कर रहे हैं । मोदी की रैली की तैयारियों में प्रदेश के पदाधिकारी दिन भर की अपडेट ले रहे हैं । इस रैली का 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद मानकर भाजपा तैयारियों में जुटी है। इस रैली में माध्यम से कार्यकताओं में उत्साह भरने की तैयारी है। ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने बताया कि हर मण्डल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *