आईपीएल सट्टेबाजी मामला: क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए अरबाज

0

मुंबई 02 जून (हि.स.)। बड़े सट्टेबाजों में शामिल सोनू जालान उर्फ सोनू मालाड ने ठाणे क्राइम बांच को पूछताछ में बताया था कि आईपीएल की सट्टेबाजी में सलमान खान के भाई अरबाज खान लिप्त रहे हैं। इस पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था| आज शनिवार को सुबह अरबाज खान ठाणे क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए|उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि ठाणे क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों अर्थात 27 मई को आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने के आरोप में सोनू जालान उर्फ सोनू मालाड को पकड़ा था। सट्टेबाजी के मामले में जब पुलिस ने सोनू जालान से पूछताछ शुरू की तो उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम लिया और पुलिस को बताया कि अरबाज खान उसके संपर्क में साल 2015 से हैं| तभी से वह सट्टेबाजी में लिप्त हैं। इसके बाद ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को नोटिस भेजकर कहा था कि वे पूछताछ के लिए हाजिर हों। नोटिस मिलने के बाद अरबाज खान शनिवार को ठाणे क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अरबाज खान क्रिकेट मैचों के शौकीन हैं और कई इंटरनेशनल मैचों में सट्टा लगा चुके हैं। हालांकि सारी बात का खुलासा तो पूछताछ के बाद ही होने वाला है और ठाणे क्राइम ब्रांच अरबाज खान से पूछताछ कर रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *