आईपीएल के जरिए वापसी को तैयार डेविड वॉर्नर

0

No

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण से वापसी को तैयार हैं। वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं और हैदराबाद की टीम आज दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ उसके घर में ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
हालांकि वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध 28 मार्च को समाप्त होगा लेकिन बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज फ्रेंचाइजी लीग में खेल सकता है और वह शानदार प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में दावा ठोकने की उम्मीद लगाए होगा।
वॉर्नर अपनी कप्तानी में वर्ष 2016 में हैदराबाद को खिताब दिला चुके हैं। हालांकि इस बार वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका में हैं। वह 2017 में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे।
वॉर्नर अब स्टीव स्मिथ के साथ आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं। वॉर्नर और स्मिथ दोनों अपनी अपनी आईपीएल टीमों में प्रभाव छोड़ने की उम्मीद लगाए होंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *