आईएसएल : बगान को हराकर जमशेदपुर ने कब्जाई लीग शील्ड
गोवा, 8 मार्च (हि.स.)। कोच ओवेन कोयल की टीम जमशेदपुर एफसी ने सोमवार रात हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने छोटे इतिहास में पहली बार शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में जगह बनाई है और चांदी की चमचमाती लीग शील्ड पर कब्जा किया।
रित्विक दास के एकमात्र गोल की मदद से जमशेदपुर ने सीजन 2021-22 के अंतिम लीग मैच में कड़े संघर्ष के बाद एटीके मोहन बगान को 1-0 से हरा दिया। सोमवार रात फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर की जीत में शानदार डिफेंडिंग से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंग्लिश सेंटर-बैक पीटर हार्टली को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
इस जीत से जमशेदपुर हीरो आईएसएल में लगातार सात मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। जमशेदपुर 20 मैचों में 13 जीत और चार ड्रा से 43 अंक बटोर चुकी है और वो हीरो आईएसएल के लीग दौर में सबसे ज्यादा अंक बटोरने के मामले में भी पहली टीम बन गई है। उसने बेंगलुरू (2012-18), बगान और मुंबई (2020-21) को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 40 अंक हासिल किए थे।
वहीं, अपनी तीसरी हार के कारण बगान का लगातार 15 मैचों से अपराजित रहने का सिलसिला आज थम गया। स्पेनिश कोच हुआन फेर्रांडो की टीम 20 मैचों में 10 जीत और 7 ड्रा से 37 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर रही।
मैच का एकमात्र गोल 56वें मिनट में आया, जब विंगर रित्विक दास ने जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया। यह मौका तब बना, जब बगान के सेंटर-बैक टिरी ने अपने डी-बॉक्स के बाहर ग्रेग स्टीवर्ट को शॉट लगाने से रोकने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद वहां मौजूद रित्विक के पास चली गई और उन्होंने टर्न लेकर राइट फुटर शॉट से गेंद को पोस्ट के बाएं तरफ गोलजाल में डाल दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह दाहिनी तरफ डाइव लगाकर नाकाम कोशिश कर सके।
मैच का पहला हाफ भले ही गोलरहित रहा हो, लेकिन दोनों टीमों की तरफ से आक्रामक फुटबॉल खेली और कुछ अवसर चूकने और मजबूत डिफेंडिंग की वजह से कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के बीच गेंद व मैच को नियंत्रित करने के लिए मिडफील्ड पर संघर्ष जरूर हुआ। इस कारण मैदान पर सबसे व्यस्त रहे रैफरी क्रिस्टल जॉन। उन्होंने पहले हाफ में तीन येलो कार्ड दिखाए और वो सभी जेएफसी खिलाड़ियों के खिलाफ थे। मरून एंड ग्रीन ब्रिगेड का गेंद पर अधिक कब्जा रहा और उसकी तरफ से गोल पर अधिक शॉट लगाए गए। बगान स्कोर करने के सबसे करीब आई, जब स्पेनिश सेंटर-बैक टिरी का करारा शॉट फार पोस्ट के करीब से निकल गया। इस तरह दोनों टीमें 0-0 के स्कोर के साथ हाफटाइम के ब्रेक पर गईं।
इस परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में दबदबा जमशेदपुर का रहा। क्योंकि पिछली बार जब सीजन के पहले चरण में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो जमशेदपुर 2-1 से जीती थी।