आईएसएल : चेन्नइयन एफसी ने डिफेंसिव अंदाज में जमशेदपुर को मात दी
गोवा, 3 जनवरी (हि.स.)। चेन्नइयन एफसी लगातार दो हार के बाद जीत की राह में वापस आ गई है। पोलिश स्ट्राइकर लुकाज गिकिविच के गोल की मदद से चेन्नइयन एफसी ने रविवार रात बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हरा दिया। इस जीत से हेड कोच बोजिदार बांदोविक के चेन्नइयन 14 अंक लेकर छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। उसने नौ मैचों में चार जीते हैं और दो ड्रा खेले। वहीं, लगातार दूसरी हार से जमशेदपुर एक स्थान लुढ़कर छठे स्थान पर आ गई है। कोच ओवेन कोयले की टीम नौ मैचों में तीन जीत और चार ड्रा से 13 अंक हासिल कर चुकी है।
जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में रविवार की रात को खेल गया यह मुकाबला एक चेन्नइयन एफसी के मनमाफिक रहा। चेन्नइयन की टीम एक गोल की बढ़त लेने के बाद पूरे मैच में शानदार रक्षण का प्रदर्शन किया। उसके डिफेंडरों ने जमशेदपुर के दबाव का बखूबी सामना करते हुए कोई अवसर नहीं दिया। चेन्नइयन की डिफेंस ने जमशेदपुर एफसी के स्टार स्ट्राइकर ग्रेग स्टीवर्ट को शांत रखा मैच में शानदार डिफेंडिंग का प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद साजिद धोत को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। चेन्नइयन के लिए साजिद का यह पहला मैच था।
नीरस मैच का पहला हाफ भी रोमांचित कर देने वाला नहीं था। इस दौरान चेन्नइयन की तरफ दबदबा देखने को मिला। यह केवल एकमात्र गोल की वजह से नहीं था, बल्कि चेन्नइयन ने अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाया। इस तरह पोलिश स्ट्राइकर लुकाज गिकिविच के गोल से चेन्नइयन ने 1-0 की बढ़त से पहला हाफ समाप्त किया। इस गोल के अलावा पहला हाफ में ऐसा कोई पल नहीं आया, जिससे रोमांच पैदा हुआ हो। हालांकि इस सीजन की पहली हैट्रिक जमाने वाले स्टार स्ट्राइकर ग्रेग स्टीवर्ट ज्यादातर समय चेन्नइयन के खिलाड़ियों से घिरे रहे। लेकिन इस तगड़ी मैन मार्किंग के बावजूद स्कॉटिश फॉरवर्ड को एक-दो अवसर जरूर मिले लेकिन वह चूक गए।
मैच का पहला गोल 31वें मिनट में लुकाज गिकिविच के हैडर से चेन्नइयन एफसी को 1-0 से बढ़त मिल गई। बाएं फ्लैंक पर मिली फ्री-किक पर उक्रेन में जन्में हंगरियन अटैकिंग मिडफील्डर व्लादिमीर कोमैन ने फ्लोटेड किक लगाई और पोलिश स्ट्राइकर लुकाज ने हैडर लगाकर इसे गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया। यह लुकाज का इस सीजन का पहला गोल है।