आईआरसीटीसी 15 मार्च से शुरू करेगा चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा
लखनऊ,02 मार्च (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 15 मार्च से तीर्थ यात्रियों के लिए चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शुरू करने जा रहा है। यह यात्रा सात रात और आठ दिन की होगी।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का पैकेज लॉन्च कर दिया गया है। यात्रा 15 मार्च से शुरू होने जा रही है जो 22 मार्च को लखनऊ में खत्म होगी। यात्रा सात रात और आठ दिन की होगी। इस पैकेज के तहत तीर्थयात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इसमें द्वारिकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम की यात्रा भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए यात्री वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर व झांसी से शामिल हो सकेंगे। आईआरसीटीसी ने इस यात्रा के लिए विशेष पैकेज मूल्य 7,560 रुपये निर्धारित किया है। इसमें श्रद्धालुओं को नाशता, दोपहर एवं रात का शाकाहारी खाना और ठहरने की व्यवस्था भी होगी। यात्री इस सफर के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 9794863619/9794863629 व 9794863631 पर भी संपर्क कर सकते हैं।