आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए टीडीपी सांसदों ने संसद के मुख्य द्वार पर किया विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लेकर शुक्रवार को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों ने अब संसद के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। टीडीपी सांसद इससे पहले भी अपना विरोध-प्रदर्शन संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास करते रहे हैं।
शुक्रवार को इन सांसदों द्वारा संसद के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते देखकर लोगों में हैरानी है कि पहले महात्मा गांधी की मूर्ति और फिर सदन के अलावा अब टीडीपी सांसदों ने एक और नई जगह को तलाश लिया है। दरअसल, संसद के मुख्य द्वार से ही ज्यादातर मंत्रियों और सांसदों का भवन में प्रवेश होता है। उनके इस प्रदर्शन के कारण कई लोगों को अंदर जाने और आने में कठिनाइयां भी हुईं। बावजूद टीडीपी के सांसदगण अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखे रहे।
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य की मांग को लेकर टीडीपी लगातार संसद में प्रदर्शन करती रही है। इसी मुद्दे को लेकर टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) से नाता तोड़ लिया है।