असमानता पर आधारित है संयुक्त राष्ट्र की ‘ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट-2019’
न्यूयार्क/नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र ने साल 2019 की अपनी ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट-2019 में असमानता को केंद्र में रखा है। इस रिपोर्ट में गरीब देशों में जन्में बच्चों के भविष्य को धनी राष्ट्र के बच्चों को मिल रही सुविधाओं की तुलना में तैयार किया गया है। रिपोर्ट के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र की कोशिश दुनिया में लोगों के बीच असमानता के हर पहलू को सामने लाना और उसका अध्ययन कर उसे खत्म करने के उपाय खोजना है।
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के न्यूयार्क कार्यालय में इस रिपोर्ट पर हुए सेमिनार में रिपोर्ट के निदेशक पेड्रो कॉन्सिएको ने कहा कि कई लोग मानते हैं कि असमानता गंभीर रूप से महत्वपूर्ण है। इस बात पर बहुत कम लोगों का ध्यान गया कि है कि यह क्यों महत्वपूर्ण है और इसके बारे में क्या करना चाहिए। हमें यह बताने के लिए आवश्यकता है कि दुनिया भर में व्याप्त ये असमानता कैसी है और आर्थिक तथा सामाजिक असमानता को कैसे बदला जाएगा। उसके बाद ही हम वैश्विक स्तर पर असमानता को खत्म करने के लिए नीति निर्देश तैयार कर सकेंगे।