अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा !
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में शुमार किए जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है । ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के समापन के बाद उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की ।
अश्विन ने कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी साल होगा । मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी कुछ दमखम बाकी है, लेकिन क्लब स्तर के क्रिकेट में इसका प्रदर्शन करना चाहता हूं।”
38 साल के रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में वो भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं । उन्होने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लिए हैं । इससे ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए । टेस्ट मैचों में 537 विकेट लेने का साथ-साथ उन्होने 3503 रन भी बनाए हैं । इनमें छह शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं । एक ही टेस्ट में सबसे अधिक 4 बार शतक और पांच विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम ही है । सिर्फ इयान बॉथम उनसे आगे हैं जिन्होने पांच बार ये कारनामा किया है । इसके साथ ही अश्विन ने 11 बार प्लेयर-ऑफ़-द-सीरीज़ का पुरस्कार जीतकर श्रीलंका के लीजेंडरी ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की भी बराबरी की ।
टेस्ट मैचों के अलावा अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जिनमें 156 और 72 विकेट लिए । वनडे में एक अर्धशतक सहित उन्होंने 707 रन बनाए हैं, वहीं, टी-20 में उन्होंने 184 रन बनाए हैं