अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर पीएसए के तहत कार्रवाई, जम्मू जेल में होंगे शिफ्ट

0

जम्मू, 07 मार्च (हि.स.) । कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पिछले 22 फरवरी को गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को श्रीनगर की जेल से अब जम्मू की कोट भलवाल जेल में शिफ्ट किया जाएगा। मलिक, अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख हैं। उनके खिलाफ यह कार्रवाई जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत की गयी है।
जेकएलएफ के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि यासीन मलिक पर पीएसए के तहत कार्रवाई हुई है। उनको अब जम्मू की कोट भलवाल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। जेकेएलएफ ने मलिक की गिरफ्तारी और उन पर पीएसए लगाए जाने की निंदा की है।
मलिक को 22 फरवरी की रात मायसूमा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर श्रीनगर के कोठीबाग थाने ले गई। इसके बाद देर रात उनको सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *