अरविंद केरीजवाल ने जारी किया पंजाब मॉडल

0

घोषणा पत्र में 10 मुद्दों पर होगा फोकस, रोजगार,नशा माफिया, बेअदबी के आरोपितों को सजा दिलाने का ऐलान

चंडीगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 10 प्वाइंट एजेंडा का पंजाब मॉडल पेश किया।उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनी तो, इस एजेंडे पर काम कर नया, खुशहाल और विकास वाला पंजाब बनाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि रोजगार के इतने सारे अवसर पैदा करेंगे कि पांच साल के अंदर कनाडा गए बच्चे पंजाब वापस आना शुरू कर देंगे। आप की सरकार नशा माफिया को खत्म कर पंजाब को नशा मुक्त बनाएगी। बेअदबी के सभी मामलों के आरोपितों को कठोर सजा दिलवाएंगे। पंजाब में शांति व भाईचारा कायम करेंगे। दिल्ली की तरह भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाएंगे। पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को शानदार करेंगे। शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे और 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। इनमें हर पंजाबी का मुफ्त इलाज होगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1966 से लेकर आज तक 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने पंजाब में पार्टनरशिप में राज किया। अब लोग कांग्रेस और बादल परिवार की पार्टरनशिप की सरकार को उखाड़कर एक मौका आम आदमी पार्टी को देने का मन बना चुके हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *