अयोध्या में मोदी का चुनावी शंखनाद आज
नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए चुनावी जंग तेज हो गई है। राष्ट्रवाद के बाद अब हिंदुत्व पर नजर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अयोध्या (फैजाबाद) में चुनावी सभा करेंगे। उनका रामलला के दर्शन का कार्यक्रम नहीं है, फिर भी प्रधानमंत्री की इस रैली पर हर किसी की नज़र है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अयोध्या के पास एक चुनावी सभा संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि पीएम की रैली में करीब 5 लाख लोग जुट सकते हैं। पीएम की यह रैली अयोध्या के गोसाईंगंज के मया बाजार में है, ये राम लला मंदिर से करीब 30 किमी दूर है। हलाकि ये साफ नहीं है कि मोदी रामलला के दर्शन करने जाएंगे या नहीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम की इस रैली पर हर किसी की नज़र है। भाजपा अभी तक राष्ट्रवाद के एजेंडे पर आगे बढ़ रही थी, लेकिन अयोध्या की इस चुनावी जनसभा से संकेत बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व का मैसेज फ्रंट पर आ सकता है। राम मंदिर का मुद्दा चुनाव से पहले चरम पर था। अब यह देखना है कि क्या श्रीराम की जन्मभूमि पर मोदी के जाने से तीन चरणों के चुनाव की तासीर बदल जाएगी?
अयोध्या के बाद प्रधानमंत्री आज ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी चुनावी कार्यक्रम करेंगे।