अमेरिका संग रिश्तों में खटास के बीच रूस जा रहे इमरान

0

इस्लामाबाद, 21 फ़रवरी (हि.स.)। अमेरिका के साथ रिश्तों में आ रही खटास के बीच पाकिस्तान अब रूस के साथ रिश्तों की नयी गर्माहट पैदा करने की कोशिश में लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब रूस का दौरान करने जा रहे हैं। 23-24 फरवरी को प्रस्तावित यह दौरा 23 वर्ष बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का रूस दौरा है।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की संभावनाओं और तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस दौरे की पुष्टि रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी की है। वर्ष 1999 के बाद यह पहला मौका है जब कोई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री रूस का दौरा करने जा रहे हैं। इससे पहले साल 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रूस की यात्रा की थी। इमरान खान की रूस यात्रा के दौरान दो बिलियन अमेरिकी डॉलर की गैस पाइप लाइन निर्माण के लिए निवेश समझौते समेत कुछ बड़े सौदे होने की उम्मीद है। इसके अलावा कजाकिस्तान से गैस पाइपलाइन परियोजना पर भी समझौता होने की उम्मीद है। इस संबंध में हाल ही में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान का दौरा भी कर चुका है।

रूस के साथ पाकिस्तान के संबंध पिछले कुछ वर्षों में सुधरे हैं। अमेरिका के साथ संबंध खराब होने के बाद पाकिस्तान ने रूस और चीन के साथ दोस्ती बढ़ाने की रणनीति बनाई है। पिछले साल अप्रैल में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नौ साल के अंतराल के बाद इस्लामाबाद का दौरा करने वाले रूसी विदेश मंत्री थे। उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व को संदेश दिया था कि उनका देश इस्लामाबाद को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *