अमेरिका ने ईरान के साथ परमाणु समझौता को सही ठहराया

0

वाशिंगटन, 14 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी जनरल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोच के खिलाफ ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को वर्तमान स्थिति में अमेरिका के लिए सर्वाधिक हितकारी माना है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को सबसे खराब बताते हैं और इसे अमेरिका के लिए अहितकर मानते हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रमुख जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट के समिति को बताया कि वह रक्षा मंत्रियों जिम मैटिस और जो डनफोर्ड एवं ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के विचारों से सहमत हैं। ईरान परमाणु समझौते के आधिकारिक नाम का प्रयोग करते हुए वोटेल ने कहा, ‘‘मेरे विचार से समझौता ईरान की ओर से हमारे समक्ष प्रमुख खतरों में से एक से जरूर निपटता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यदि यह समझौता समाप्त होता है तो हमें परमाणु हथियार कार्यक्रम से निपटने के लिए और कोई रास्ता तलाशना होगा।’’ ट्रंप ने धमकी दी है कि यदि 12 मई से पहले ईरान पर नये कठोर प्रतिबंध नहीं लगाये गये तो वह समझौते को रद्द कर देंगे। वोटेल ने ईरान परमाणु समझौते को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की बर्खास्तगी से जोड़ने से इंकार कर दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *