अमेरिका के स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर अटकलबाजियाँ

0

वाशिंगटन 13 मई (हिस): अमेरिका के चार जुलाई के स्वाधीनता समारोह पर वाशिंगटन डी सी के एतिहासिक माल पर आतिशबाज़ी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर अटकलबाज़ियाँ शुरू हो गई हैं। नेशनल माल पर आतिशबाज़ी पिछले 50 वर्षों से अनवरत हो रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति के मस्तिष्क में आतिशबाज़ी और देश के नाम संबोधन में क्या कुछ चल रहा है, इस पर मेयर सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों में खुसर पुसर शुरू हो गई है।

ट्रम्प ने गत फ़रवरी में ट्वीट करते हुए कहा था, ‘’ अभी से यह तिथि आरक्षित कर लें और उनकी योजना पर भी ग़ौर कर लें।’’ लोगों को शंका इस बात को लेकर है कि राष्ट्रपति का संबोधन कहीं एक तरफ़ा ना हो।
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार आतिशबाज़ी इस साल नेशनल माल पर ना हो कर उससे कुछ दूर हैट कर पास की पोटमैक रिवर पर होगी और वहीं एक बड़ा मंच भी सजाया जाएगा, जहाँ रंगारंग कार्यक्रम के साथ दूसरे मंच से राष्ट्रपति भी देश के नाम संबोधन करेंगे। इस दिन गाजे बाजे के साथ वाशिंगटन डाउन टाउन में भव्य परेड  निकलती है और इसका टी वी पर सीधा प्रसारण भी होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *