अमेरिका में 24 घंटे के भीतर एक और बड़ा हमला , नाइट क्लब में 11 को मारी गोली
वाशिंगटन : अमेरिका में 24 घंटों के भीतर तीसरी बड़ी घटना सामने आऊ है जिसमे कई लोग हताहत हुए हैं । ताजा मामला न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर का है जहां एक नाइट क्लब में हुई शूटिंग में अब तक 11 लोगों को गोली लगने की खबर है । इस घटना के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपल्ब्ध नहीं हो पाई है ।
इससे पहले नए साल के जश्न के दौरान न्यू ऑर्लिन्स के बॉर्बन स्ट्रीट पर संदिग्ध आतंकवादी शम्सुद्दीन जब्बार ने एक तेज रफ्तार ट्रक से कई लोगों को रौंद दिया था । इसके बाद लास बेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के ठीक बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में ब्लास्ट हुआ जिसमें 1 व्यक्ति मारा गया और कई लोग झुलस गए ।
नए साल के जश्न के दौरान बॉर्बन स्ट्रीट पर हमला करने के लिए जिस ट्रक का इस्तेमाल किया गया था उससे जांच एजेंसियों को कई ऐसी चीजें मिली जिससे हमले के पीछे ISIS का हाथ होने के संकेत मिल रहे हैं । एफबीआई और स्थानीय पुलिस अब सभी घटनाओं के सूत्र को जोड़ने की कोशिश कर रही है ।
इन तमाम घटनाओं के पीछे आईएसआईएस का हाथ बताया जा रहा है और इनके तार मिडिल ईस्ट से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है ।
कई जानकारों का मानना है कि आईएसआईएस के स्लीपर सेल आने वाले दिनों में अमेरिका में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं ।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इन घटनाओं को गंभीर बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबर ट्रक में ब्लास्ट की घटना का न्यू ऑर्लिन्स में हुए आतंकी हमले से संबंध हो सकता है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, बुधवार सुबह लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट होने और आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम सात लोग झुलस गए।
एबीसी न्यूज के अनुसार, लास वेगास शेरिफ केविन मैकमाहिल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग में काफी सामान भी जल गया। उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो और कुछ तस्वीरें पत्रकारों को दिखाईं। यह होटल निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बताया गया है। होटल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला की पूरी टीम अभी इस मामले की जांच कर रही है। यह विस्फोट साइबरट्रक में रखे बम के कारण हुआ। हालांकि जांच अधिकारियों ने मस्क के दावे से इनकार किया है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, साइबरट्रक में गैसोलीन, कैंप ईंधन कंटेनर के आतिशबाजी मोर्टार रखे थे। टेस्ला एलन मस्क की कंपनी है ।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जांच एजेंसियां न्यू ऑर्लिन्स में हुए आतंकी हमले और टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट के बीच लिंक तलाश रही हैं। दोनों ही मामलों में इस्तेमाल हुई गाड़ी एक ही रेंटल साइट से किराए पर ली गई। इसी वजह से एजेंसियों को आशंका है कि दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हो सकती हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, न्यू ऑर्लिन्स हमले में प्रयोग किए गए वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। इस वाहन को नये साल के शुरुआती घंटों में बॉर्बन स्ट्रीट पर मौज-मस्ती कर रहे लोगों पर चढ़ा दिया गया। आरोपित वाहन चालक टेक्सास का 42 वर्षीय सेना का अनुभवी व्यक्ति है। इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 35 अन्य घायल हो गए।