अमेरिका के बराबर होगा उत्तर प्रदेश के सड़क का इंफ्रास्ट्रक्चर : गडकरी

0

अब 200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने लगी है गाड़ी

मीरजापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के साथ देश की तस्वीर बदल रही है। डबल इंजन की सरकार आगामी पांच साल में और पांच लाख करोड़ रुपये का काम उत्तर प्रदेश में करेगी। कुल मिलाकर जब आठ लाख करोड़ का काम होगा तब उत्तर प्रदेश के सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा। यह तो रिलीजिंग थी, फ़िल्म अभी बाकी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र या राज्य के विकास के लिए अच्छी सड़कों का महत्वपूर्ण स्थान है। अच्छी सड़कें भी राज्य के विकास की गति को तीव्र कर देती हैं और इसके अंग अर्थव्यवस्था, समाज, बाजार, अस्पताल, प्रशासन, कृषि आदि को सक्रिय रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का चौथा बड़ा राज्य है। इसके विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में विकास के दृष्टिकोण से असमानताएं व्याप्त थीं। उत्तर प्रदेश का पूर्वी भाग पूर्वांचल, पश्चिमी भाग से अपेक्षाकृत पिछड़ा था।

विकास की इन्हीं असमानताओं को दूर करने तथा राष्ट्रीय राजधानी एवं प्रदेश की राजधानी तक तीव्रतम संपर्क स्थापित करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशों के फलस्वरूप सोमवार को नितिन गडकरी ने मीरजापुर जनपद के लालगंज स्थित अतरैला गांव के पास टोल प्लाजा पर आयोजित सभा के दौरान वाराणसी से मध्य प्रदेश तक 3075 करोड़ से बनाए गए 146 किलोमीटर लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और 94 अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

राजमार्ग के जरिए मीरजापुर यानी विंध्यधाम को काशी, संगम के साथ ही मध्य प्रदेश के मैहर स्थित शारदा देवी शक्तिपीठ को जोड़ने का कार्य किया गया है। इन सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से विंध्याचल मंडल एवं आसपास के क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास और सुविधा के नए आयाम मिले हैं। पूर्वांचल के विकास को पंख लगना निश्चित है। यही प्रदेश सरकार की सोच व प्राथमिकता भी है कि प्रदेश के सभी हिस्सों का विकास हो एवं प्रदेश का प्रत्येक हिस्सा, प्रदेश का कोना-कोना विकास की रोशनी से जगमग हो।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *