अमित शाह 30 को जन विश्वास यात्रा में होंगे शामिल

0

मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन विश्वास यात्रा 30 दिसम्बर को मुरादाबाद पहुंचेगी, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। भाजपा की जन विश्वास यात्रा मुरादाबाद महानगर की नगर विधानसभा और देहात विधानसभा में घूमेगी। इसको लेकर यात्रा प्रभारी व संयोजक ने रूप में भी तैयार कर लिया है।

मंगलवार को भाजपा के दिल्ली रोड बुद्धि विहार स्थित कार्यालय पर भाजपा महानगर इकाई और नगर विधानसभा व देहात विधानसभा के प्रभारी, यात्रा प्रभारी व संयोजक के साथ बैठक संपन्न हुई। इसमें यात्रा स्वागत कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा 19 दिसम्बर को प्रदेश के छह क्षेत्रों में एक साथ अलग-अलग स्थानों से प्रारंभ हुई है, जिसमें भाजपा पश्चिम क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा भाजपा पश्चिम क्षेत्र के बिजनौर जिले से प्रारंभ हुई जो पश्चिम क्षेत्र विभिन्न जिलों में होती हुई 30 दिसम्बर को मुरादाबाद पहुंचेगी। पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुरादाबाद में यात्रा स्वागत कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने यात्रा स्वागत कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को जन विश्वास यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी। धर्मेंद्र मिश्रा ने आगे बताया कि सर्किट हाउस दिल्ली रोड से केंद्रीय गृहमंत्री के साथ यात्रा चौधरी चरण सिंह चौक लाइनपार प्रकाश नगर चौक मानसरोवर कॉलोनी लोको शेड पुल होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा कपूर कंपनी, गुरु गोविंद सिंह चौक, बुध बाजार, इंपीरियल तिराहा, संभल चौराहा, प्रभात मार्केट होती हुई हनुमान मूर्ति पहुंचेगी। मुरादाबाद महानगर में करीब 15 स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

मुरादाबाद नगर विधानसभा से विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि जन विश्वास यात्रा का और केंद्रीय गृह का भव्य स्वागत मुरादाबाद की धरती पर होगा।बैठक में मुरादाबाद नगर विधानसभा के प्रभारी मोहनलाल सैनी, देहात विधानसभा के प्रभारी विवेक राज सोनी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा के अलावा महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राहुल सेठी, यात्रा नगर विधानसभा प्रभारी रवि अग्रवाल, देहात विधानसभा प्रभारी भरत टंडन, विशाल त्यागी, नवदीप टंडन, पंकज शर्मा, राहुल शर्मा, शमी भटनागर आदि उपस्थित रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *